शेयर बाजार में मचा कोहराम, चार दिन में निवेशकों को 16 लाख करोड़ घाटा  

मुंबई- कोरोना के बढ़ते मामलों और ब्याज दरों में इजाफे के दोहरे डर ने शेयर बाजार में कोहराम मचा दिया। पिछले चार दिनों में सेंसेक्स 1961 अंक टूट चुका है। कल यह करीब 1000 अंक गिरकर बंद हुआ। इन चार दिनों में बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कुल 15.86 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।  

बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 272.53 लाख करोड़ रुपये रह गया है। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 980.93 अंक की गिरावट के साथ 59,845 पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई निफ्टी 320.55 अंक की गिरावट के साथ 17,806.80 पर बंद हुआ।  

सेंसेक्स में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एसबीआई और बजाज फिनसर्व में सबसे अधिक गिरावट आई। ये 3 से 5 फीसदी टूट गए। सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो निफ्टी पीएसयू बैंक 6 फीसदी से अधिक गिरा। निफ्टी मीडिया 5 फीसदी गिरा। निफ्टी मेटल 4.47 फीसदी गिरा। वहीं, रियल्टी और ऑयल एंड गैस 3 फीसदी से अधिक टूट गया। ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप-50 3.35 फीदसी गिरा। वहीं, स्मॉलकैप-50 में 4.66 फीसदी की गिरावट आई।  

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सरकारी बैंकों में बड़ी गिरावट आई। इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर में आज बीएसई पर 10 फीसदी तक की गिरावट आई। बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पीएनबी और पंजाब एंड सिंध बैंक भी 5 फीसदी से अधिक टूट गए। यस बैंक के शेयर बी बात करें, तो यह आज 7.92 फीसदी या 1.50 रुपये गिरकर 17.45 पर बंद हुआ है।  

चीन में कोरोना की नई लहर ने निवेशकों को डरा दिया है। चीन में संक्रमण दर काफी अधिक बढ़ गई है। चीन में हर दिन 10 लाख कोरोना के मामले और 5,000 मौतें देखने को मिल सकती हैं।  

अमेरिकी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी की चिंताओं से गुरुवार रात अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट दर्ज हुई। डाउ जोन्स 1 फीसदी गिरकर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक 2.18 फीसदी गिरकर बंद हुआ था। अमेरिका में फिर से ब्याज दरों में भारी इजाफे का माहौल बन गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *