सात कृषि कमोडिटीज में सेबी ने एक साल और बढ़ाया निलंबन
नई दिल्ली। सेबी ने सात कृषि कमोडिटीज के फ्यूचर एवं ऑप्शन कारोबार में निलंबन एक साल और बढ़ा कर दिसंबर, 2023 कर दिया है। इनमें मूंग और गेहूं भी हैं। इनके अलावा गैर बासमती धान, चना, कच्चा पाम तेल, सरसों के बीज और सोयाबीन और उनके डेरिवेटिव्ज भी शामिल हैं। हालांकि, वर्तमान पोजीशन पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
दरअसल, महंगाई को रोकने के लिए सेबी ने दिसंबर, 2021 में उपरोक्त कमोडिटीज के नए डेरिवेटिव कांट्रैक्ट को लॉन्च करने पर रोक लगा दी थी। इसी महीने में कमोडिटी पार्टिसिपेशन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने वित्त मंत्री को पत्र लिख कर सात कमोडिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट लॉन्च करने की अपील की थी।