इंडियन बैंक, पीएनबी और फिनकेयर फाइनेंस बैंक ने एफडी पर बढ़ाया ब्याज
मुंबई- पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), इंडियन बैंक और फिनकेयर स्मॉल बैंक ने एफडी पर 0.95 फीसदी तक ब्याज बढ़ा दिया है। दोनों की दरें 19 दिसंबर से लागू हो गई हैं। पीएनबी ने कहा, दो करोड़ रुपये से कम के 666 दिन के एफडी पर ब्याज दर 0.95 फीसदी बढ़कर 6.30 से 7.25 फीसदी हो गई है। तीन से दस साल के जमा पर 0.40 फीसदी अधिक यानी 6.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को 4 से 7.75 फीसदी तक ब्याज मिलेगा।
उधर, इंडियन बैंक ने इंड शक्ति 555 दिन का एफडी लॉन्च किया है। इस पर 6.25 फीसदी तक ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी अतिरिक्त फायदा मिलेगा। इसमें 91 से 120 दिन के जमा पर 3.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। तीन से पांच साल के जमा पर 6.25 फीसदी तक ब्याज दिया जाएगा। स्मॉल फाइनेंस बैंक फिनकेयर अब 8 फीसदी तक ब्याज देगा। वरिष्ठ नागरिकों को 8.5 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसकी दर 17 दिसंबर से लागू है।