इस महीने में भारतीय शेयर बाजार में एफपीआई का निवेश 10,555 करोड़
नई दिल्ली। चालू महीने में अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) का शेयर बाजार में 10,555 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश रहा है। नवंबर में इन्होंने 36,200 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इससे पहले अक्तूबर में 8 करोड़ रुपये और सितंबर में 7,624 करोड़ रुपये की निकासी की गई थी।
कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार क्रिसमस की छुट्टियों के कारण इस महीने में अब विदेशी निवेश कम हो जाएगा। इस साल में अब तक भारतीय शेयर बाजार से इन निवेशकों ने 1.22 लाख करोड़ रुपये की निकासी की है। एफपीआई की भारी बिकवाली के बाद भी इस साल निफ्टी में पांच फीसदी की तेजी रही है क्योंकि घरेलू निवेशकों ने बाजार में अच्छा खासा निवेश किया है।