बांग्लादेश और अफ्रीकी देशों के साथ रुपये में कारोबार तलाशेंगे बैंक
मुंबई- भारतीय बैंक बांग्लादेश और अफ्रीकी देश जैसे इजिप्ट आदि में रुपये के साथ कारोबार की संभावना तलाशेंगे। रुपये को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बनाने के तौर पर इसे देखा जा रहा है। इस कारोबार से फॉरेक्स बाजार में उतार-चढ़ाव पर कम असर होगा। इससे पहले रूस, मॉरीशस और श्रीलंका के साथ रुपये में कारोबार शुरू है।
भारत ने पिछले वित्त वर्ष में इजिप्ट से 352 करोड़ डॉलर का सामान आयात किया है जबकि अल्जेरिया से 100 करोड़ डॉलर और अंगोला से 272 करोड़ डॉलर का आयात किया है। बांग्लादेश से 197 करोड़ डॉलर का सामान आयात किया गया था।
भारतीय बैंकों ने रुपये में कारोबार के लिए रूस, मॉरीशस और श्रीलंका के बैंकों के साथ एसआरवीए खाता खोला है। कुल 11 बैंकों के साथ इस तरह के 18 खाते खोले गए हैं। आरबीआई ने इसी साल जुलाई में सीमा पार देशों के साथ रुपये में कारोबार को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया था।