शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 879 अंक टूटकर 62 हजार से नीचे
मुंबई। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में 0.50 फीसदी की वृद्धि और महंगाई से निपटने के लिए आगे भी सख्त रुख अपनाने के संकेत से दुनियाभर के शेयर बाजारों में बिकवाली हुई। घरेलू शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा। सेंसेक्स में 879 अंकों की गिरावट रही और निफ्टी 18,415 के स्तर से नीचे पहुंचकर बंद हुआ। इसके साथ ही घरेलू बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी तेजी भी थम गई।
कारोबारियों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से भी शेयर बाजार पर दबाव बढ़ा। इससे सेंसेक्स 878.88 अंक या 1.40 फीसदी टूटकर 61,799.03 पर बंद हुआ। कारोबर के दौरान एक समय यह 962.3 अंक तक लुढ़क गया था। निफ्टी भी 245.40 अंक या 1.32 फीसदी गिरकर 18,414.90 पर बंद हुआ। बाजार में गिरावट से सूचीबद्ध कंपनियों की पूंजी 2.77 लाख करोड़ घटकर 288.47 लाख करोड़ रुपये रह गई। सेंसेक्स की 30 में 27 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। टेक महिंद्रा सर्वाधिक 3.98 फीसदी नुकसान में रहा। सिर्फ तीन कंपनियां सन फार्मा, एनटीपीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा ही लाभ में रहीं।