बैंकों की एफडी पर अब मिल रहा है ज्यादा ब्याज, कोटक ने भी बढ़ाया रेट
मुंबई-आरबीआई (RBI) ने हाल में रेपो रेट में 35 बीपीएस की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद से कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज बढ़ाना शुरू कर दिया है। इस लिस्ट में कोटक महिंद्रा बैंक का नाम भी शामिल हो गया है। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरी बार एफडी पर ब्याज बढ़ाया है। बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम जमा पर रेट में बढ़ोतरी की है।
बढ़े हुए रेट 14 दिसंबर, 2022 यानी आज से ही लागू हो गए हैं। बढ़ी हुई दरें डोमेस्टिक, एनआरओ और एनआरई डिपॉजिट्स पर लागू होंगी। इससे पहले एसबीआई ने भी एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। बैंक ने कुछ चुनिंदा अवधि के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक अब 180 दिन की अवधि के लिए 5.75 फीसदी ब्याज दे रहा है। यह पहले 5.75 फीसदी था।
बैंक रेगुलर सिटीजंस को छह महीने से 10 साल की अवधि के लिए 5.75 फीसदी से 6.75 फीसदी इंटरेस्ट रेट दे रहा है। सीनियर सिटीजंस को एफडी पर 6.25 से 7.25 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक सीनियर सिटीजंस एफडी इंटरेस्ट रेट एनआरओ या एनआरई अकाउंट्स पर लागू नहीं होगी। अगर एनआरई एफडी की अवधि एक साल से कम होगी तो इस पर कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा।
बैंक का कहना है कि अगर एफडी की अवधि 180 दिन से कम है तो मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने पर कोई पेनल्टी नहीं लगेगी। अगर यह अवधि 180 दिन से ज्यादा और 364 दिन से कम है तो 0.50 फीसदी की पेनल्टी लगेगी। इसी तरह 365 दिन से अधिक अवधि की स्थिति में यह पेनल्टी एक फीसदी होगी।