भारी उद्योग मंत्रालय ने ईवी कंपनियों की रोकी 1,100 करोड़ की सब्सिडी
मुंबई- केंद्र सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की 1,100 करोड़ रुपये की सब्सिडी रोक रखी है। ईवी निर्माताओं ने वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी की बहाली की मांग की है। कंपनियों ने कहा है कि एकतरफा तरीके से सब्सिडी बंद करने के कदम से उद्योग की सांसें थम जाएंगी। केंद्र को लिखे पत्र में सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) ने कहा है कि भारी उद्योग मंत्रालय ने लगभग सभी प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं को सब्सिडी वितरण रोक दिया है।
इससे पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स पर सरकार ने शिकंजा कस दिया था। लगातार मिल रही सब्सिडी को लेकर शिकायतों के बाद सरकार ने फेम सब्सिडी को अस्थाई तौर पर रोक दिया है। साथ ही इन कंपनियों पर ऑडिट भी तेज कर दिया गया है। जिन कंपनियों की सब्सिडी रोकी गई है उनमें हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, ठुकराल इलेक्ट्रिक और विक्ट्री इलेक्ट्रिक सहित अन्य कंपनियां हैं। इन सभी की 500 से 600 करोड़ रुपये की सब्सिडी को रोका गया है। इन सभी कंपनियों पर की अब जांच की जा रही है और सब्सिडी को लेकर मिली गड़बड़ के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी संकेत दिए गए हैं।
उधर, नबंवर में देशभर में 2,76,231 पैसेंजर व्हीकल (यात्री वाहन) बिके हैं, जो नवंबर 2021 के मुकाबले 28% ज्यादा हैं। पिछले साल नवंबर में 2,15,626 यात्री वाहन बिके थे। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) ने नवंबर 2022 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है।
वहीं वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल से नवंबर तक कुल 25.04 लाख पैसेंजर व्हीकल बिके हैं। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बिक्री का आंकड़ा 18.29 लाख था। SIAM ने आंकडे जारी करते हुए कहा कि उपयोगिता (यूटिलिटी) वाहनों और कारों दोनों की मजबूत मांग के चलते यह वृद्धि देखी गई है।
नवंबर महीने में टू-व्हीलर वाहनों की बिक्री 16% बढ़ी। नवंबर में कुल 12.36 टू-व्हीलर बिके जबकि पिछले साल नवंबर में 10.61 टू-व्हीलर बिके थे। इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री भी बढ़कर 7,88,893 इकाई हो गई, जो पिछले साल नवंबर में 6,99,949 इकाई थी। इसी तरह, स्कूटर की बिक्री नवंबर 2021 में 3,18,986 इकाई से बढ़कर नवंबर में 4,12,832 इकाई हो गई है। इस साल नवंबर में तिपहिया वाहनों की बिक्री 45,664 इकाई रही, जबकि नवंबर 2021 में 22,551 इकाई की बिक्री हुई थी।
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि यात्री वाहन सेगमेंट ने वित्त वर्ष 2022-23 में नवंबर में तक अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है। मेनन ने बताया कि तिपहिया वाहनों की बिक्री अभी भी 2010-11 की तुलना में कम है और दोपहिया वाहनों की बिक्री 2016-17 के स्तर से कम है।