बिक सकती है 19 साल पुरानी आदित्य बिरला इंश्योरेंस ब्रोकर्स कंपनी
मुंबई- वित्तीय सेवा कारोबार का पुनर्गठन करने की रणनीति के तहत कुमार मंगलम बिरला समूह अपनी बीमा ब्रोकरेज इकाई आदित्य बिड़ला इंश्योरेंस ब्रोकर्स को बेचने पर विचार कर रहा है। सूत्रों ने कहा कि सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनी ने आदित्य बिरला इंश्योरेंस ब्रोकर्स की बिक्री के बारे में संभावित खरीदारों के साथ बातचीत की है। कंपनी 19 साल पुराने कारोबार को बढ़ाने में विफल रही। यह भारत के सबसे बड़े समग्र बीमाकर्ताओं में से एक है। 31 मार्च, 2021 तक इसका राजस्व 600 करोड़ रुपये रहा है।
सूत्रों के अनुसार, यह बिक्री आदित्य बिड़ला कैपिटल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विशाखा मुलये के कंपनी के कारोबारों के पुनर्गठन के प्रयासों का हिस्सा है। कंपनी 31 मार्च तक इस सौदे को पूरा करने की योजना बना रही है। हालांकि मूल्यांकन के संबंध में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। कंपनी में भारत में 11 स्थानों पर 350 से अधिक लोग काम कर रहे हैं।