12 में से 10 सरकारी बैंकों के शेयर 52 हफ्ते के शीर्ष पर, कई गुना बढ़ा भाव
मुंबई- आरबीआई के रेपो रेट बढ़ने के बाद बृहस्पतिवार को 12 सरकारी बैंकों में से 10 बैंकों के शेयर एक साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गए। बुधवार को भी इन शेयरों की कीमतें एक साल के ऊपरी स्तर पर थीं। दरअसल, बुरे फंसे कर्ज घटने और सभी बैंकों के फायदे में आने से इनके शेयरों में पिछले एक साल से उछाल देखी जा रही है।
इनमें पंजाब एंड सिंध बैंक का शेयर बढ़त के साथ 31.60 रुपये पर पहुंच गया जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर भी तेजी के साथ 189 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, एसबीआई और केनरा बैंक के शेयर एक साल के ऊपरी स्तर से नीचे बंद हुए। आंकड़े बताते हैं कि एक साल में इन सभी शेयरों ने दोगुना तक का फायदा दिया है।
इसी तरह से इंडियन बैंक का शेयर जहां तेजी के साथ 296 रुपये पर पहुंचा, वहीं बैंक ऑफ इंडिया का शेयर भी बढ़त के साथ 101 रुपये तक चला गया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 6 फीसदी बढ़कर 33 रुपये पर पहुंच गया। पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 57.90 रुपये पर पहुंचा तो इंडियन ओवरसीज बैंक का भी शेयर तेजी के साथ 26 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
यूनियन बैंक का शेयर हालांकि 89.35 रुपये पर पहुंचा। इसने बुधवार को एक साल का ऊपरी स्तर बनाया था। बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर बढ़कर 30.50 रुपये पर जबकि यूको बैंक का शेयर 24 रुपये के साथ एक साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया।