लागत की भरपाई करने की कोशिश, जनवरी से कार कंपनियां बढ़ाएंगी कीमतें
मुंबई- कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, रेनॉ, किआ इंडिया और एमजी मोटर ने बुधवार को कहा कि वे जनवरी से वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की योजना बढ़ा रही हैं। इससे उन पर पड़ रहे बोझ को आंशिक रूप से कम किया जा सकेगा। इससे पहले इसी हफ्ते मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स ने भी अगले माह से कीमतें बढ़ाने की घोषणा की थीं। रेनॉ ने हालांकि अगले महीने से कीमत में कितनी बढ़ोतरी की योजना बनाई है, इसका खुलासा नहीं किया।
ऑडी इंडिया पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में 1.7 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। मर्सिडीज बेंज कीमतों में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। किआ इंडिया 50,000 रुपये तक कीमतें बढ़ा सकती है। एमजी मोटर कीमतों में दो-तीन फीसदी की बढ़ोतरी करेगी।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने एक बयान में कहा, बढ़ती आपूर्ति-श्रृंखला-संबंधित इनपुट और परिचालन लागत के परिणामस्वरूप कीमतें बढ़ाना जरूरी है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने कहा कि इनपुट लागत में लगातार वृद्धि कंपनी की समग्र परिचालन लागत पर महत्वपूर्ण दबाव डाल रही है।
रेनॉ इंडिया ने कहा, कीमतों में वृद्धि का कारण मुख्य रूप से क़ीमती वस्तुओं, विदेशी मुद्रा दरों में उतार-चढ़ाव और महंगाई के कारण इनपुट लागत में निरंतर वृद्धि के प्रभाव को आंशिक रूप से ग्राहकों पर डालना है। हुंडई मोटर इंडिया और होंडा कार्स ने कहा कि उन्होंने अभी तक इस मामले पर कोई फैसला नहीं किया है।