एचडीएफसी बैंक का कर्ज 0.10 फीसदी महंगा, सरकारी बैंकों के शेयरों में उछाल
मुंबई- निजी क्षैत्र के एचडीएफसी बैंक ने सभी तरह के कर्ज को महंगा कर दिया है। इसने एमसीएलआर में 0.10 फीसदी की वृद्धि की है। नई दर सात दिसंबर से लागू है। न्यूनतम एमसीएलआर अब 8.30 फीसदी होगा जो पहले 8.20 फीसदी होता था। एक साल का कर्ज अब 8.60 फीसदी, दो साल का 8.70 फीसदी और तीन साल का एमसीएलआर 8.80 फीसदी होगा। आईसीआईसीआई बैंक, केनरा और करूर वैश्य ने भी इसी महीने में लोन महंगा कर दिया था।
उधर, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक अब जमा पर 9 फीसदी तक ब्याज देगा। वरिष्ठ नागरिकों को 9.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। बैंक ने कहा 6 माह से 9 माह के जमा पर 5.50 फीसदी, 9 माह से एक साल पर 6 फीसदी ब्याज देगा। एक से डेढ़ साल के जमा पर 7 फईसदी और दो साल तक के जमा पर 8.01 फीसदी ब्याज मिलेगा।
उधर, आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद भी 6 सरकारी बैंकों के शेयर एक साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गए। इनमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 8 फीसदी तेजी के साथ 28.75 रुपये पर, बैंक ऑफ बड़ौदा का 2 फीसदी तेजी के साथ 176 रुपये पर और यूको बैंक का शेयर 6 फीसदी बढ़त के साथ 22.65 रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 5 फीसदी बढ़कर 95.15 रुपये, पंजाब एंड सिंध का 3 फीसदी बढ़कर 30.95 और इंडियन बैंक का शेयर 295 रुपये के साथ एक साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया।