जीवन प्रमाणपत्र के नाम पर फर्जी वेबसाइट, सरकार ने दी इससे बचने की सलाह
मुंबई- जीवन प्रमाणपत्र पेंशनरों के लिए एक डिजिटल सर्टिफिकेट है, जो बायोमेट्रिक रूप से सक्षम है। यह आधार पर आधारित है। हर साल नवंबर में पेंशनभोगियों को समय पर पेंशन प्राप्त करने के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है। इसी का फायदा उठाकर कई वेबसाइटें पेंशनरों से रजिस्ट्रेशन चार्ज के नाम पर 150 रुपये का झांसा दे रही हैं।
पीआईबी के फैक्ट चेक ट्विटर पेज के मुताबिक, एक फर्जी वेबसाइट ‘http://jeevanpraman.online‘ लाइफ सर्टिफिकेट देने का दावा कर रही है। यह रजिस्ट्रेशन चार्ज के नाम पर 150 रुपये मांग रही है। इस बारे में कहा गया है कि केवल https://jeevanpramaan.gov.in ही सही वेबसाइट है। ग्राहक इसके जरिये या एप पर जाकर अपनी प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।