बेरोजगारी दर तीन माह के शीर्ष पर, 8 फीसदी पहुंची, यूपी में 4.1 फीसदी
मुंबई- देश में नवंबर में बेरोजगारी दर बढ़कर 8 फीसदी पर पहुंच गई है। अक्तूबर में यह 7.77 फीसदी पर थी। यह पिछले तीन माह में सबसे अधिक है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में शहरी में इलाकों में बेरोजगारी दर 8.96 फीसदी पर पहुंच गई, जो अक्तूबर में 7.21 फीसदी पर थी। हालांकि, गांवों में यह इसी दौरान 8.04 फीसदी से घटकर 7.55 फीसदी पर रही।
इस साल अगस्त में 8.28 फीसदी बेरोजगारी दर थी जो नवंबर में उसके बाद पहली बार 8 फीसदी हुई है। इसी तरह शहरी बेरोजगारी अप्रैल में 9.22 फीसदी थी उसके बाद से यह नवंबर में पहली बार 8.96 फीसदी पहुंची है। प्रमुख राज्यों में उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर 4.1 फीसदी, पंजाब में 7.8 फीसदी, हिमाचल में 8.1 और दिल्ली में 12.7 फीसदी रही है।