कृषि- खाद्य स्टार्टअप में निवेश दोगुना बढ़कर 4.6 अरब डॉलर पर पहुंचा
मुंबई- वित्त वर्ष 2022 में कृषि और खाद्य क्षेत्र में प्रौद्योगिकी स्टार्टअप में निवेश पिछले वित्त वर्ष के दौरान दो गुना बढ़कर 4.6 अरब डॉलर हो गया। एक रिपोर्ट के अनुसार इसमें सबसे ज्यादा रकम रेस्तरां और ई-किराने में आई है।
एग्रीफूडटेक स्टार्टअप्स में यह निवेश 2021 की तुलना में 119 फीसदी अधिक है। इसी दौरान सौदों की संख्या भी 189 से बढ़कर 234 हो गई। रेस्टोरेंट मार्केटप्लेस और ई-ग्रॉसरी क्रमशः 1.9 बिलियन डॉलर और 1.4 बिलियन डॉलर की फंडिंग के साथ सबसे अधिक रकम पाने वालों में रहे हैं।
एग्रीफूडटेक में कुल फंडिंग में रेस्टोरेंट मार्केटप्लेस और ई-ग्रॉसरी द्वारा जुटाई गई रकम का हिस्सा 66 फीसदी है। निवेश के रुझान इस बात का प्रमाण हैं कि इसने दुनिया भर के सामान्य वेंचर कैपिटल का ध्यान आकर्षित किया है। उनका अनुमान है कि एग्रीफूडटेक भारत के विशाल कृषि क्षेत्र और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के परिवर्तन के लिए महत्वपूर्ण है।