सात माह में राजकोषीय घाटा 7.58 लाख करोड़, बजट अनुमान का 45.6 फीसदी
मुंबई- देश का राजकोषीय घाटा चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीने में 7.58 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह सालाना बजट अनुमान की तुलना में 45.6 फीसदी है। बुधवार को जारी आंकड़ों में सरकार ने कहा, एक साल पहले समान अवधि में यह 36.3 फीसदी था। जबकि बजट का अंतर 5.47 लाख करोड़ रुपये था।
सरकार की कुल प्राप्तियां 13.86 लाख करोड़ रुपये रही है जबकि अप्रैल से अक्तूबर के दौरान 21.44 लाख करोड़ रुपये खर्च रहा है। खर्च में 2.39 लाख करोड़ रुपये खाद, खाद्य और पेट्रोलियम पर सब्सिडी के रूप में हुआ।
राजस्व से कुल 13.50 लाख करोड़ रुपये मिले हैं जिनमें से टैक्स का हिस्सा 11.71 लाख करोड़ रुपये रहा है और गैर टैक्स का हिस्सा 1.79 लाख करोड़ रुपये रहा है। मई में सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स की कटौती की थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ समय पहले कहा था कि राजकोषीय घाटा जीडीपी की तुलना में 6.4 फीसदी रहने का लक्ष्य है।