ग्राहकों को पुरानी कार पसंद, 16 फीसदी की दर से बढ़ेगा बाजार
मुंबई- देश में पुरानी कार को ग्राहक पसंद कर रहे हैं। क्रिसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले पांच साल में इस सेगमेंट का बाजार 2.5 गुना बढ़कर 4.4 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा। जबकि इसी दौरान वॉल्यूम 2 गुना बढ़कर 82 लाख यूनिट हो जाएगा। 2022-27 के दौरान इस बाजार के 16 फीसदी सीएजीआर की दर से बढ़ने का अनुमान है। जबकि नई कारों का बाजार 10 फीसदी की दर से बढ़ेगा।
रिपोर्ट के अनुसार, पुरानी कारों में एसयूवी सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेगमेंट बन जाएगा, जो अभी 3 गुना की दर से बढ़ रहा है। कार बाजार में पुरानी कारों का हिस्सा 2022 में 22 फीसदी था जो 2027 तक 32 फीसदी होने का अनुमान है। इसमें डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के 4 गुना बढ़ने की उम्मीद है जो 3 फीसदी से बढ़कर 12 फीसदी हो सकता है।