रुपये और दिरहम में हो सकता है कारोबार, यूएई और भारत के बीच बात
मुंबई- भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के केंद्रीय बैंक लेनदेन लागत को कम करने के उद्देश्य से रुपये और दिरहम में द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए चर्चा कर रहे हैं। यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने कहा कि स्थानीय मुद्राओं में कारोबार के लिए चर्चा पत्र भारत द्वारा साझा किया गया था। दोनों देशों के केंद्रीय बैंक मानक संचालन प्रक्रियाओं और तौर-तरीकों पर चर्चा करेंगे।
भारत और यूएई ने द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए फरवरी में पहले ही मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर कर दिए थे। इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच कारोबार को महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करना था, जिसमें बाजार तक पहुंच बढ़ाना और टैरिफ कम करना शामिल था। मुक्त व्यापार समझौते के बाद अगले पांच वर्षों में द्विपक्षीय कारोबार मौजूदा 60 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 100 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। 2020-21 में 43.3 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था।