इस बैंक के शेयर में 5 दिन में आई 47 पर्सेंट की तेजी, पहुंचा 21 रुपये के पार 

मुंबई- पब्लिक सेक्टर के बैंक यूको बैंक के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से शानदार तेजी देखने को मिल रही है। यूको बैंक के शेयर ने पिछले 5 कारोबारी सत्र में 47 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार किया है। वहीं, पिछले सिर्फ तीन दिन में ही इस बैंक का स्टॉक 36 फीसदी उछला है। इस सरकारी बैंक का शेयर बीएसई (BSE) पर 14.11 फीसदी बढ़कर 18.71 रुपये से 21.35 रुपये के अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया है. 

यूको बैंक के शेयर 15 नवंबर 2022 को 14.54 रुपये पर बंद हुआ था। इसके पांच ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में 46.83 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक महीने में इसके शेयरों में करीब 68 फीसदी का उछाल आया है। यूको बैंक के शेयर लगातार मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। मंगलवार को बैंक का शेयर 3.15 फीसदी की बढ़त के साथ 19.30 रुपये पर खुला।  

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यूको बैंक का प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछले वित्त वर्ष की सितंबर की तिमाही में बैंक का मुनाफा 204.4 करोड़ रुपये था. वहीं इस साल ये आंकड़े बढ़कर 505 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। वहीं इस तिमाही में बैंक के एनपीए में भी सुधार हुआ है। सितंबर तिमाही में बैंक ने 578 करोड़ रुपये के कर्ज एनपीए में बदले दिए। यूको बैंक के शेयरों ने एनएसई पर इंट्राडे में अपने 52 हफ्तों का रिकॉर्ड हाई बनाया। इस दौरान बैंक के शेयर 12.64 फीसदी की तेजी के साथ 21.35 रुपये पर पहुंच गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *