कर्ज वृद्धि को बनाए रखने के लिए बैंकिंग सिस्टम बेहतर स्थिति में- एसबीआई 

मुंबई- भारतीय बैंकिंग प्रणाली ऊंची कर्ज वृद्धि को बनाए रखने के लिए बेहतर स्थिति में हैं। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन दिनेश खारा ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा कि पिछली बार की कर्ज की ऊंची वृद्धि से सबक लेते हुए इस बार इसकी तैयारी पहले से है। इस समय जो विकास जो हम देख रहे हैं वह टिकाऊ भी है। बैंकिंग प्रणाली ने कई वर्षों तक वार्षिक कर्ज वृद्धि को दो अंकों में ले जाने के लिए संघर्ष किया था। अब यह काफी ऊंचे स्तर पर है। 

खारा ने कहा कि कई सारे बदलाव हैं जिनसे बैंकों को मदद मिली है। इसमें दिवालिया कोड, जीएसटी नेटवर्क डाटा, रेटिंग इकोसिस्टम और क्रेडिट ब्यूरो जैसे कारक हैं। उन्होंने कहा कि 2047 तक जीडीपी 40 लाख करोड़ डॉलर ले जाना एक बहुत ही बड़ा कार्य है। देश के बैंकों और गिफ्ट सिटी जैसे वैकल्पिक तंतत्र को समग्र विकास में मदद करने के लिए आने वाले समय में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। 

खारा ने कहा कि 4 नवंबर को समाप्त पखवाड़े में सालाना आधार पर बैंकों के कर्ज में 17 फीसदी की तेजी देखी गई है। हालांकि, इसमें कॉरपोरेट का हिस्सा कम है जो पहले काफी अधिक हुआ करता था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *