सितंबर में 36 लाख घटी मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या, वोडाफोन को झटका
मुंबई- देश में मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या सितंबर में 36 लाख घट गई है। सबसे ज्यादा वोडाफोन आइडिया के ग्राहक घटे हैं। दूरसंचार नियामक ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, कुल ग्राहकों की संख्या 114.91 करोड़ अगस्त में थी जो सितंबर में घटकर 114.5 करोड़ हो गई।
सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जियो ने इस दौरान 7.2 लाख ग्राहक जोड़े हैं जबकि एयरटेल ने 4.12 लाख ग्राहक जोड़े हैं। वोडाफोन के ग्राहकों की संख्या अब 24.91 करोड़ रह गई है। आंकड़ों के अनुसार मोबाइल और फिक्स्ड लाइन सहित कुल 117.18 करोड़ ग्राहक सितंबर में रहे हैं जो अगस्त की तुलना में 0.27 फीसदी कम है।
ट्राई ने कहा कि ब्राडबैंड ग्राहकों की संख्या बढ़कर 81.6 करोड़ रही है। मासिक आधार पर इसमें 0.28 फीसदी की तेजी आई है। शीर्ष पांच सेवा प्रदाताओं के पास कुल ब्राडबैंड की 98.36 फीसदी हिस्सेदारी है।