2047 तक भारत 40 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा- अंबानी
मुंबई- भारत आर्थिक विकास और अवसरों में अभूतपूर्व वृद्धि का गवाह बनेगा। भारतीय अर्थव्यवस्था तीन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था से वर्ष भारत 2047 तक $40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगी। यह दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगी। ये बातें रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान कही है।
मंगलवार को पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी (पीडीईयू) के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि आने वाले दशकों में भारत के विकास को तीन क्रांतिकारी क्रांतियां नियंत्रित करेंगी इनमें स्वच्छ ऊर्जा क्रांति, जैव-ऊर्जा क्रांति और डिजिटल क्रांति शामिल हैं। भारत के भविष्य के नेताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राष्ट्र वैश्विक स्वच्छ और हरित ऊर्जा क्रांति का नेतृत्व करे। इस मिशन में सफलता प्राप्त करने के लिए 3 मंत्र हैं थिंक बिग…थिंक ग्रीन…और थिंक डिजिटल। अपने वक्तव्य के दौरान मुकेश अंबानी भारतीय अर्थव्यवस्था के भविष्य को लेकर बहुत आशान्वित दिखे।