इस कंपनी के शेयर एक साल में 150 पर्सेंट चढ़े, जानिए अब क्या है योजना
मुंबई. सन्मित इंफ्रा के शेयर एक साल में अब तक 150 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। स्टॉक को हाल ही में 1:10 रेशियो में बांटा है। शेयर विभाजन के बाद भी इस स्टॉक में तेजी जारी है। 17 नवंबर 2022 को शेयर का भाव ₹85.70 प्रति शेयर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है।
सोमवार को बाजार में भारी गिरावट के बाद भी शेयर बढ़ते के साथ खुले और और बीएसई पर भाव ₹73.90 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले एक महीने में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 35 फीसदी की तेजी के सथ लगभग ₹54.50 से बढ़कर ₹73.70 के स्तर पर जा पहुंचा है।
पिछले छह महीनों में यह स्मॉल-कैप स्टॉक ₹40.90 से बढ़कर ₹73.70 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है, जिससे शेयरधारकों को लगभग 80 प्रतिशत रिटर्न मिला है। इस पेट्रोकेमिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर स्टॉक ने पिछले कुछ सालों में अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
2022 में यह शेयर लगभग ₹29.90 से बढ़कर ₹73.70 प्रति शेयर हो गया है, यानी इस अवधि में इस स्टॉक में लगभग 150 प्रतिशत की तेजी आई है। पिछले एक साल में यह स्मॉल-कैप स्टॉक लगभग ₹22.80 से बढ़कर ₹73.70 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है, जिससे इसके निवेशकों को 225 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।
इस मल्टीबैगर स्टॉक का अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न देने का इतिहास रहा है क्योंकि यह पिछले चार वर्षों में लगभग ₹1.31 प्रति शेयर के स्तर से ₹73.70 प्रति शेयर के स्तर तक बढ़ गया है, यानी इस समय अवधि में स्टॉक के भाव में लगभग 5500 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके शेयरों का विभाजन हुआ और निवेशकों को एक के बदले 10 स्टॉक मिले।