गरीबों की पहुंच से बाहर हुआ दूध, इस साल में अब तक चार बार बढ़ गईं कीमतें
मुंबई- मदर डेयरी ने अपनी फूल क्रीम दूध की कीमत दिल्ली और एनसीआर में 63 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 64 रुपये प्रति लीटर कर दी है। वहीं, आधे लीटर की फूल क्रीम दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरों की घोषणा रविवार को की गई और सोमवार से यह प्रभाव में आ गई है।
नई दरों के अनुसार जहां फूल क्रीम दूध की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है वहीं टोकन वाला दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा होकर 50 रुपये हो गया है। मदर डेयरी वर्ष 2022 में दूध की कीमतें चार बार बढ़ा चुका है। ताजा बढ़ोतरी से पहले मार्च, अगस्त और अक्तूबर महीने में कीमतें बढ़ाईं गई थी। दिल्ली के मुनीरका में मदर डेयरी के शॉप नंबर 109 पर दूध खरीदने पहुंचे सूर्य प्रकाश जोशी का कहना है कि दूध की कीमतें इस वर्ष चार बार बढ़ चुकी हैं, हमारी सैलरी मुश्किल से वर्ष से में एक बार ही बढ़ पाती है। इससे हमारे घर का बजट प्रभावित होता है।
दूध एक जरूरी चीज है और हर कोई इसका रोजाना इस्तेमाल करता है। वर्ष में चार बार इसकी कीमतें बढ़ चुकी हैं, ऐसी परिस्थिति में यह गरीबों की पहुंच से बाहर होता जा रहा है। सिर्फ संपन्न ही इसका उपभोग कर पा रहे हैं। मदर डेयरी दिल्ली और एनसीआर में सबसे बड़ा दूध का सप्लायर है। यह रोजाना 30 लाख लीटर दूध की बिक्री करता है। यह बिक्री पैकेट्स और वेंडिंग मशीनों के माध्यम से होती है।

