ये है 9 करोड़ रुपये किलो की चाय, एक एक करोड़ के 9 फ्लैट के बराबर भाव
मुंबई- हर किसी को अलग-अलग ब्रांड की चाय पसंद होती है और उनका बजट भी अलग-अलग होता है. अगर आप भी चाय के शौकीन हैं, तो हम बता रहे हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी चाय के बारे में। इनमें तो कुछ चाय की पत्ती की कीमत तो इतनी है कि एक किलो चाय के दाम में 1-1 करोड़ नौ लग्जरी फ्लैट खरीद सकते हैं।
चाय एक बूस्टर की तरह मानी जाती है, जो आपकी नींद की खुमारी को दूर करने में कारगर नुख्सा है। भारत से लेकर जापान तक, चीन से लेकर तुर्की तक हर कोई चाय के स्वाद से वाकिफ है। चाय के कई लग्जरी ब्रांड ऐसे भी हैं, जिन्हें विशेष तौर पर तैयार किया जाती है। इनकी खेती में बहुत सावधानी बरती जाती है और जब ये बाजार में आती हैं, तो इनकी कीमत इतनी होती है।
दुनिया की सबसे महंगी चाय के बारे में बात करें, तो यह इसकी पैदावार चीन में की जाती है। इस चाय का नाम है दा-होंग-पाओ-टी (Da-Hong Pao Tea)। यह चाय चीन के फुजियान प्रांत के वुई पहाड़ों में उगाई जाने वाली दुनिया की सबसे महंगी चाय है और इसकी दुर्लभता के लिए इसे राष्ट्रीय खजाना तक घोषित किया जा चुका है।
इस चाय की कीमत की बात करें तो करीब 1.2 मिलियन डॉलर प्रति किलोग्राम है। यानी 9 करोड़ रुपये से ज्यादा। इस चाय ने साल 2005 में नीलामी की रिकॉर्ड बनाया था। इस दौरान करीब 20 ग्राम दा-हांग पाओ चाय लगभग 30,000 डॉलर में बेची गई थी. इस चाय के इतिहास चीन के मिग राजवंश से जुड़ा हुआ है।
दूसरी सबसे महंगी चाय भी चीन से ही आती है। इस चाय का नाम पांडा-डंग टी है। इसका ये नाम दरअसल इसलिए रखा गया है क्योंकि इस चाय की खेती के लिए पांडा भालू के गोबर का इस्तेमाल उर्वरक के रूप में किया जाता है। पांडा-डंग चाय की खेती सबसे पहले दक्षिण-पश्चिम चीन के एक उद्यमी अन यंशी ने की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, पांडा गोबर को हाई एंटीऑक्सीडेंट के साथ कई हेल्थ बेनिफिट्स वाले गुणों के लिए जाना जाता है। इस चाय की कीमत की बात करें तो एक किलो पांडा डंग चाय के लिए आपको करीब 57 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने होंगे।