बीकाजी फूड्स के शेयरों की जमकर हुई पिटाई, 6 फीसदी से ज्यादा टूटा  

मुंबई- बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के शेयर शुक्रवार को बुरी तरह गिर गए। 16 नवंबर को कंपनी के स्टॉक 7 फीसदी के प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में एनएसई पर 321.15 रुपये और बीएसई पर 322.80 रुपये के भाव लिस्टेड हुए लेकिन आज बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान 6 फीसदी तक टूट गए। 

18 नवंबर को बीएसई पर इंट्राडे में बीकाजी फूड्स का शेयर लगभग 6 फीसदी टूटकर 303 रुपये के स्तर पर आ गए। इस गिरावट के साथ शेयर यह अपने 334.70 रुपये के हाई से 9.5 फीसदी कमजोर हो चुका है। बीएसई पर बीकाजी फूड्स के शेयर ने लगभग डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ 317 रुपये के भाव पर बंद हुआ। 

एनएसई के बल्क डील डेटा के मुताबिक, 16 नवंबर को गोल्डमैन सैक्स फंड्स- गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने 324.50 रुपये की दर से बीकाजी फूड्स के 17.4 लाख शेयर खरीदे थे। हालांकि, सेलर के नाम का खुलासा नहीं किया गया। 

बीकाजी फूड्स के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और यह इश्यू 26.67 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ में सबसे ज्‍यादा बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने लगाई थी। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्‍से में 4.77 गुना बोलियां मिली थीं। 

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल भारत की तीसरी सबसे बड़ी स्‍नैक्‍स कंपनी है और इस बाजार में एक स्थापित नाम है। कंपनी का देशभर में मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है। बीकाजी फूड्स के आईपीओ में सिर्फ ऑफर फॉर सेल (OFS) था. ऑफर फॉर सेल में प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2.93 करोड़ शेयर बेचे गए थे। 

फाइनेंशियल ईयर 2020-22 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है। इसके एबिटडा और पीएटी मार्जिन में क्रमशः 8.7 फीसदी और 4.8 फीसदी) की गिरावट रही. नई कैपेसिटी जुड़ने और राजस्थान और बिहार में बन रही नई फैसिलिटीज के साथ कंपनी अगले 3-4 साल तक 20 फीसदी से ज्यादा रेवेन्यू सीएजीआर बनाए रखने को लेकर उत्साहित है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *