सॉफ्ट बैंक की बिकवाली से पेटीएम के शेयर में भारी गिरावट, 600 के नीचे
मुंबई- सॉफ्ट बैंक की ओर से ब्लॉक डील के जरिए पेटीएम के शेयर बेचने की तैयारी की खबरों के बीच गुरुवार को कंपनी के शेयरों का भाव लुढ़क कर 600 रुपये प्रति शेयर के नीचे आ गया। प्री-ओपनिंग के दौरान ही कंपनी के शेयरों में 6.43 प्रतिशत की गिरावट दिखी और यह 562 रुपये पर आ गया। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर 6.37 फीसदी टूटकर 563 रुपये के भाव पर खुले।
पेटीएम के शेयरो में एक के बाद एक कई बड़ी ब्लॉक डील हुई है। इसका असर 17 नवंबर के कारोबारी सत्र के दौरान वन 97 कम्यूनिकेशन (पेटीएम) के शेयरों पर पड़ा। यह पेटीएम की 4.5 फीसदी की हिस्सेदारी के बराबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के 2.95 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील हुई है। हालांकि इस ब्लाॅक डील में कंपनी के कौन-कौन से निवेशक शामिल हैं, इस बारे में स्थिति फिलहाल साफ नहीं हो पाई है।
माना जा रहा है कि सॉफ्ट बैंक ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेची है। बता दें कि वन 97 कम्यूनिकेशन भारत में पेटीएम के नाम से वित्तीय सेवाओं का संचालन करती है। गुरुवार के कारोबारी सेशन में कंपनी के शेयर 9.3 प्रतिशत तक टूटकर 545.55 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए। यह 26 जुलाई के बाद कंपनी के शेयरों का न्यूनतम भाव है। पूर्व में ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि सॉफ्ट बैंक पेटीएम में अपने 21.5 करोड़ डॉलर के अपने शेयर बेचने की इच्छुक है।
पेटीएम के शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया है। ऐसे में अब आईपीओ से पहले कंपनी में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स अब अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए स्वतंत्र हैं। पेटीएम में अपने निवेश के कारण सॉफ्ट बैंक को घाटा सहना पड़ा है। उसने पेटीएम में करीब 1.6 अरब डॉलर का निवेश किया हुआ है। पिछले वर्ष नवंबर महीने में पेटीएम के आईपीओ के दौरान सॉफ्टबैंक ने पेटीएम में अपनी करीब 22-25 करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी बेच दी थी।
पेटीएम के शेयरों का भाव आईपीओ के समय के मूल्य से 70 प्रतिशत से अधिक तक टूट चुके हैं। शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों लिस्टिंग ही आईपीओ के मूल्य में गिरावट के साथ हुई थी। इस वर्ष 30 सितंबर को पेटीएम में सॉफ्ट बैंक की 17.45 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। यह हिस्सेदारी एसवीएफ इंडिया होल्डिंग्स के जरिए हासिल की गई थी। अब ब्लॉक डील के बाद इस हिस्सेदारी के घटकर 13 फीसदी पर आ जाने का अनुमान है। मशायोशी सन्स के एसवीएफ इंडिया होल्डिंग ने पेटीएम के शेयर 900 रुपये प्रति शेयर के औसत मुल्य पर खरीदे थे। एसवीएफ इंडिया होल्डिंग्स को अपने निवेश पर करीब 33 फीसदी का घाटा हो चुका है।