अब पूरे देश में एक समान होगा सोने का भाव, केरल से शुरू हुई कीमत
मुंबई- केरल भारत का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां बैंक रेट के आधार पर एक जैसे सोने के दाम होंगे। केरल के प्रमुख ज्वैलर्स मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स, जोयालुक्कास और कल्याण ज्वैलर्स ने बैंक दर के आधार पर उपभोक्ताओं को एक समान सोने की रेट देने का फैसला किया है।
सोने की कीमतें गोल्ड एसोसिएशंस द्वारा तय दरों के हिसाब से हर राज्य में अलग-अलग होती हैं। हालांकि ज्वैलर्स एक ही राज्य में अलग-अलग गोल्ड रेट चार्ज करते हैं। ऐसा अब केरल में नहीं होगा। वहां अब सोने की एक समान कीमतें होंगी।
जोयालुक्कास ग्रुप के चेयरमैन जाय अलुकास ने कहा, ‘हम देश में अपने सभी शोरूम्स में एक समान सोने की कीमतें ऑफर कर रहे हैं।’ एक समान रेट का यह फैसला हाल ही में हुई ऑल केरला गोल्ड एंड सिल्वर मर्चेंट्स एसोसिएशन के साथ चर्चा में लिया गया है। यह एसोसिएशन राज्य में सोने की दरें तय करती है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने कहा, “सोने की एक समान दर शुरू करने वाला केरल देश का पहला राज्य बन गया है।” मंगलवार को 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 48,435 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
मालाबार ग्रुप के चेयरमैन एम पी अहमद ने कहा, “देश में सोने की सबसे ज्यादा खपत वाला राज्य होने के नाते केरल पूरे देश में सोने की एक समान कीमत के लिए मंच तैयार कर सकता है।” उन्होंने आगे कहा, “सोने की दर बैंक दर के आधार पर पूरे देश में एक समान होनी चाहिए। हालांकि, ज्यादातर राज्यों में सोने की कीमत बैंक दर से 150-300 रुपये प्रति ग्राम अधिक है। केरल में सोने को एक ही टाइम में अलग-अलग कीमतों पर बेचा जाता था। बैंक दर के आधार पर एक समान सोने की कीमत उपभोक्ताओं को उचित और पारदर्शी कीमत पर सोना खरीदने का अवसर प्रदान करती है