6.85 करोड़ आईटीआर भरे गए, 31 दिसंबर तक भर सकते हैं आयकर रिटर्न
मुंबई- वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक कुल 6.85 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरे गए हैं। इसकी अंतिम तारीख 31 जुलाई थी। हालांकि, जुर्माने के साथ 31 दिसंबर तक रिटर्न फाइल किया जा सकता है। इससे इसमें आगे और बढ़त की उम्मीद है। आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कॉरपोरेट और वे जिनको ऑडिट की जरूरत होती है, उनके लिए आईटीआर की अंतिम तारीख 7 नवंबर थी।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने कहा, पिछले वित्त वर्ष (31 मार्च को समाप्त) में कुल 7.14 करोड़ टैक्स रिटर्न फाइल किए गए थे। यह उसके पहले के साल में भरे गए 6.97 करोड़ से ज्यादा था। इस साल मे अब तक करीब 2 लाख करोड़ रुपये का रिफंड आयकरदाताओं को दिया जा चुका है।
10 नवंबर तक सरकार का कुल प्रत्यक्ष कर 31 फीसदी बढ़कर 10.54 लाख करोड़ रुपये हो गया था। रिफंड को निकालने के बाद शुद्ध संग्रह 8.71 लाख करोड़ रहा जो कि पूरे वर्ष के लिए बजट में संग्रह के अनुमान की तुलना में 61.31 फीसदी रहा है। शुद्ध कर संग्रह चालू वित्त वर्ष के लिए 14.20 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जो बजट अनुमान से 25-30 फीसदी ज्यादा रह सकता है।