इस शेयर में एक साल में मिला 300 फीसदी का रिटर्न, जानिए क्या है भाव 

मुंबई- एक साल में ही जीएम पॉलीप्लास्ट के शेयर ने निवेशकों को 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है। इस स्टॉक में अभी भी तेजी बनी हुई है। जिन निवेशकों ने इस स्टॉक में पैसा लगाया वो इसे अभी भी होल्ड करे हुए हैं। निवेशकों को उम्मीद है कि ये स्टॉक आने वाले समय में उन्हें और शानदार रिटर्न दे सकता है। 

ये कंपनी प्लास्टिक उत्पादों के अग्रणी निर्माताओं में से एक है। मंगलवार यानी 15 नवंबर को कंपनी के शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर बंद हुए हैं। ये स्मॉल-कैप स्टॉक मल्टी-बैगर है। इसने केवल एक साल में 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस शेयर में निवेशकों की संपत्ति एक साल में चार गुना तक हो गई है। 

बीएसई पर जीएम पॉलीप्लास्ट के शेयर मंगलवार को 787.85 के अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर बंद हुए हैं। इस दौरान शेयरों में 5 फीसदी की तेजी देखी गई। शेयर अपने अपर सर्किट पर बंद हुए हैं। मौजूदा क्लोजिंग प्राइस पर कंपनी का मार्केट कैप करीब 151.49 करोड़ रुपये है। बोनस इश्यू के लाभों के साथ-साथ अपने Q2 वित्तीय परिणामों की घोषणा के बाद निवेशक जीएम पॉलीप्लास्ट के बारे में उत्साहित हैं।  

कंपनी प्रत्येक मौजूदा 1 इक्विटी शेयर के अनुपात को 6:1 लेते हुए 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले 6 इक्विटी शेयर जारी करेगी। बोनस इश्यू के तहत, कंपनी 1,15,36,800 इक्विटी शेयर जारी करेगी। जीएम पॉलीप्लास्ट ने बोर्ड की मंजूरी की तारीख से 60 दिनों के भीतर यानी 12 जनवरी, 2023 तक बोनस शेयरों का भुगतान करने की घोषणा की। 

जीएम पॉलीप्लास्ट का शेयर लगातार बढ़ रहा है। इसमें लगातार तेजी बनी हुई है। शेयर में इस तेजी से निवेशक काफी खुश हैं। निवेशकों को उम्मीद है कि स्टॉक में आगे भी तेजी देखने को मिल सकती है। बीते साल 22 नवंबर 2021 को कंपनी के शेयर 175 रुपये के थे। अब शेयरों का भाव बढ़कर 787.85 रुपये तक पहुंच चुका है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *