इस शेयर के भाव में आई भारी गिरावट, 50 फीसदी टूट कर अब 766 पर
मुंबई- ग्लोबस स्पिरिट्स के शेयर मंगलवार के इंट्रा-डे ट्रेड में 13% तक टूट गए। बीएसई पर 52-वीक निचले स्तर 700 रुपये पर पहुंच गए। वर्तमान में बेवरीज और डिस्टिलरीज कंपनी का स्टॉक 26 अक्टूबर 2022 को 766.05 रुपये के निचले स्तर से नीचे गिर गया है।
पिछले 10 महीनों में यह 1720 रुपये के स्तर से 59 प्रतिशत से ज्यादा गिरा है। बता दें कि कंपनी के शेयर 14 जनवरी 2022 को 1760 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट सितंबर तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिली। दरअसल, सितंबर तिमाही (Q2FY23) में कंपनी को नुकसान हुआ है।
जुलाई से सितंबर तक ग्लोबस स्पिरिट्स का टैक्स के बाद मुनाफा साल-दर-साल में 57.9 प्रतिशत घटा है। वहीं, तिमाही-दर-तिमाही 40.7 प्रतिशत घटकर 22.10 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल 25.7 प्रतिशत और तिमाही दर तिमाही 3.7 प्रतिशत घटकर 480 करोड़ रुपये रहा।
ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड शराब और डिस्टिलरीज क्षेत्र की कंपनी है। यह देशी-विदेशी अल्कोहल, बल्क अल्कोहल, हैंड सैनिटाइज़र और फ्रैंचाइज़ी बॉटलिंग बनाती है। कंपनी का कुल मूल्यांकन (मार्केट वैल्यू) ₹2,242 करोड़ है। कंपनी की स्थापना वर्ष 1993 में की गई थी।