एसबीआई का कर्ज 0.15 फीसदी महंगा, एफडी पर 8.35 फीसदी तक ब्याज
मुंबई- एसबीआई ने सभी अवधि के एमसीएलआर में 0.15 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। नई दर 15 नवंबर से लागू है। बैंक ने कहा कि एक साल का एमसीएलआर 7.95 फीसदी से बढ़कर 8.05 फीसदी, जबकि दो साल का एमसीएलआर 8.25 और तीन साल का एमसीएलआर 8.35 फीसदी होगा। 6 माह की दर 0.15 फीसदी बढ़ी है।
एक्सिस बैंक ने जमा पर 0.20 फीसदी ब्याज बढ़ा दिया है। इसने कहा है कि 15 से 18 महीने की परिपक्वता वाले जमा पर 6.40 फीसदी ब्याज मिलेगा जो अभी 6.25 फीसदी था। तीन साल के जमा पर 6.30 फीसदी के बजाय 6.50 फीसदी ब्याज मिलेगा।
जमा स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 15 लाख से ज्यादा और दो करोड़ से कम के जमा पर एक से दो साल की अवधि पर 8.35 फीसदी ब्याज देगा। एक लाख से ज्यादा और 50 करोड़ से कम के बचत खाते पर 7 फीसदी ब्याज देगा। नई दर 15 नवंबर से लागू है।