6 सहकारी बैंकों पर 7.25 लाख का जुर्माना
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने 6 सहकारी बैंकों पर 7.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। मंगलवार को जारी बयान में केंद्रीय बैंक ने कहा कि ओड़ीसा के कृष्णा मर्केंटाइल बैंक पर 50,000, छत्तीसगढ़ के रेणुका नागरिक सहकारी बैंक पर एक लाख और मध्यप्रदेश के दिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर एक लाख का जुर्माना लगाया है।
इसी तरह से महाराष्ट्र के जनता सहकारी बैंक पर 2.5 लाख रुपये, गुजरात के संतरामपुर अर्बन पर 2 लाख और नवानगर सहकारी बैंक पर 25 हजार रुपये की पेनाल्टी लगाई है। यह जुर्माना अलग-अलग नियामकीय कारणों और केवाईसी के मामले में लगाया गया है।