100 रुपये तक जा सकता है जोमैटो का शेयर, ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह
मुंबई- जोमैटो के शेयरों में भले ही इस साल अभी तक 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन जल्द ही कंपनी के शेयरों लम्बी छलांग लगा सकते हैं। ऐसा मानना ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरिज का है। कंपनी के तिमाही नतीजों ने निवेशकों को राहत देने का काम किया होगा। फूड डिलिवरी बिजनेस और ब्लिंकइट में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली है।
ब्रोकरेज फर्म जेफरिज ने अनुमान जताया है कि फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयर का भाव 100 रुपये के लेवल तक जा सकता है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। यानी मौजूदा कीमत से कंपनी के शेयर 40 प्रतिशत तक चढ़ जाएंगे। सोमवार को जोमैटो के एक शेयर का भाव 69.90 रुपये था।
10 नवंबर 2022 को जारी किए गए नतीजों में कंपनी ने बताया कि उसका घाटा घटकर 250.80 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का लॉस 434.90 करोड़ रुपये था। जुलाई से सितबंर 2022 के दौरान इस ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म का नेट रेवन्यू 1661.30 करोड़ रुपये का रहा है। वहीं, इस तिमाही में कंपनी ने 2091.30 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में जोमैटो का ऑर्डर वैल्यू ग्रोथ 3 प्रतिशत था। वहीं, साल दर साल के हिसाब से यह ग्रोथ 23 प्रतिशत का रहा है। जोमैटो ने नतीजे जारी करने के दौरान कहा था कि फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म ग्रो कर रहा है। साथ ही धीरे-धीरे यह मुनाफा की ओर बढ़ रहा है। कंपनी के अनुसार मौजूदा स्तर से तेज आगे बढ़ने की क्षमता जोमैटो में है।