एनसीसी के शेयर में आई भारी तेजी, जानिए आगे कहां जाएगा यह शेयर
मुंबई- वैसे तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल था। हालांकि, कुछ शेयरों की अच्छी खरीदारी हुई। ऐसा ही एक शेयर NCC लिमिटेड का है। इस शेयर में 2.1% की तेजी आई और 72.95 रुपये पर बंद हुआ। सितंबर तिमाही तक दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास एनसीसी की 10.79 प्रतिशत हिस्सेदारी या 6.77 करोड़ शेयर थे।
बीते एक साल में NCC लिमिटेड के शेयर में 9% की गिरावट आई है। वहीं, इस साल की शुरुआत से 3.56% की वृद्धि दर्ज की गई है। बीते एक महीने में शेयर में 5.51% की तेजी आई है। NCC लिमिटेड के स्टॉक ने 21 जून, 2022 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 51 रुपये को टच किया था। इस तुलना में 42.84 प्रतिशत का ग्रोथ है। स्टॉक ने 16 नवंबर, 2021 को 82.90 रुपये के 52-सप्ताह के उच्च स्तर को छुआ।
NCC लिमिटेड के शुद्ध फायदे में 15 फीसदी की तेजी आई है और यह 131 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। एक साल पहले की इसी अवधि में शेयर का भाव 113.91 करोड़ रुपये था। सेल्स की बात करें तो 30.68 फीसदी बढ़कर 3373.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
सेंट्रम ब्रोकिंग ने दूसरी तिमाही की कमाई के बाद NCC लिमिटेड के स्टॉक को 116 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के 73 रुपये के शेयर प्राइस से 60 फीसदी अधिक है। इसके साथ ही स्टॉक को बाय रेटिंग दी गई है। इसका मतलब ये हुआ कि खरीदने की सलाह दी गई है। वहीं, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने 10 नवंबर को 72.15 रुपये के मुकाबले NCC के शेयर को 109 रुपये पर खरीदने का लक्ष्य दिया है।