15 रुपये के शेयर का भाव पहुंचा 2095 रुपये पर, एक लाख बना एक करोड़
मुंबई- विनाती ऑर्गेनिक्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इस मिडकैप कंपनी के शेयरों में पिछले 10 साल में 3,500 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। वहीं, 13 साल में इस शेयर ने 13,413.22% का रिटर्न दिया है।
31 जुलाई 2009 को एनएसई पर इस शेयर की कीमत 15.51 रुपये थी और यह बढ़कर 2,095.90 रुपये पर पहुंच गई। यानी 13 साल में इसके शेयरों ने अपने निवेशकों को 13,413.22% का रिटर्न दिया है। पिछले पांच साल में यह शेयर 334.25% चढ़ा है। इस दौरान यह 482 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। अगर रकम के हिसाब से देखा जाय तो 13 साल पहले इस शेयर में दांव लगाने वालों को अब तक 1.39 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का लाभ 43 प्रतिशत बढ़कर 116 करोड़ रुपये हो गया, जबकि सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही में यह 81 करोड़ रुपये था। शुद्ध बिक्री 51 प्रतिशत बढ़कर 566.29 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 374 करोड़ रुपये थी।
शेयरखान ने कहा कि विनाती ऑर्गेनिक्स की प्रमुख ग्लोबल मार्केट हिस्सेदारी, प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो, कैपासिटी विस्तार/नए प्रोडक्ट लॉन्च और खासकर केमिकल सेक्टर में बड़े पैमाने पर निर्यात अवसर लंबे समय में फायदा पहुंचा सकते हैं। ब्रोकरेज ने इसका लक्ष्य 2,500 रुपये रखा और खरीदने की सलाह दी है।