हिमाचल चुनाव में भाजपा से आगे निकल सकती है कांग्रेस, आप शून्य पर 

मुंबई- हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले चुनाव के प्रचार कल यानी गुरुवार को समाप्‍त हो जाएगा। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस ने रैलियों की संख्या बढ़ाने के साथ ही घर-घर प्रचार भी तेज कर दिया है। चरम पर पहुंचे प्रचार में वार तीखे होते जा रहे हैं।  

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ह‍िमाचल फतेह का दावा कर रही हैं। ऐसे में एबीपी न्‍यूज और सी वोटर का ह‍िमाचल चुनाव को लेकर ओपिनियन पोल सामने आया है। इसमें सत्‍तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्‍कर होने की संभावना जताई जा रही है। ओपिनियन पोल के मुताब‍िक, बीजेपी को 31 से 39 सीटें म‍िलने का अनुमान जताया गया है, वहीं कांग्रेस के खाते में 29 से 37 सीटें जाने की बात कही गई है। 

एबीपी न्‍यूज और सी वोटर के ह‍िमाचल प्रदेश के फाइनल ओपिनियन पोल में कांटे की टक्कर दिख रही है। पोल में पूछे गए ह‍िमाचल प्रदेश में कौन सी पार्टी चुनाव जीतेगी, पर सबसे ज्‍यादा 47 प्रत‍िशत लोगों की पसंद बीजेपी बनी है। वहीं 43 प्रत‍िशत लोगों ने ह‍िमाचल में बदलाव की बात कहते हुए कांग्रेस के आने की संभावना जताई है।  

वहीं 3 प्रत‍िशत जनता को लगता है कि ह‍िमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है। जबक‍ि 2 प्रत‍िशत ले अन्य पर भरोसा जताया है। इसके अलावा एक प्रत‍िशत लोग ऐसे भी हैं, ज‍िन्‍हें लगता है क‍ि ह‍िमाचल में इस बार त्रिशंकु सरकार बन सकती है। एबीपी न्‍यूज और सी वोटर के ओपिनियन पोल में बीजेपी को सबसे अधिक 31 से 39 सीटें म‍िलने की संभावना जताई गई है। कांग्रेस के खाते में 29 से 37 सीटें जाने की बात कही गई है। आम आदमी पार्टी को 0-1 सीट और अन्‍य के ल‍िए 0-3 सीटें म‍िलने की संभावना जताई ग 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *