एक हजार के शेयर का भाव पहुंचा 4,200 रुपये पर, जानिए आगे क्या होगा 

मुंबई- बीते दो साल में मिडकैप कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज के स्टॉक की कीमत में तगड़ा उछाल आा है। इस दौरान सोलर इंडस्ट्रीज का शेयर भाव 1000 से 4200 तक के स्तर को तय कर लिया है। इस बंपर रिटर्न का फायदा निवेशकों को भी मिला है। दो साल पहले जिन निवेशकों ने 1 लाख का निवेश किया था, उनकी रकम अब ₹4 लाख से अधिक हो गई होगी। 

सोमवार को सोलर इंडस्ट्रीज का शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर ₹4200 पर पहुंच गया। हालांकि, कारोबार के अंत में शेयर का भाव 2.02% बढ़कर 4087 रुपये के स्तर पर रहा। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 36,990 करोड़ रुपये के करीब है। बता दें कि 25 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच स्टॉक 5% से अधिक चढ़ गया है। 15 फरवरी, 2022 को सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर ने 52-सप्ताह के निचले स्तर 2160 रुपये को छुआ था। इस हिसाब से स्टॉक 89% से अधिक उछल गया है। 

6 नवंबर, 2020 को स्टॉक लगभग ₹1,029 के स्तर पर था। इस मूल्य स्तर से, सोलर अब तक 297.15% के एक बड़े उछाल के साथ मल्टीबैगर बन गया है। 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर को देखते हुए कह सकते हैं कि स्टॉक में 308% की भारी वृद्धि हुई है। जिन निवेशकों ने इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया था, वे ₹3.97 लाख से ₹4.08 लाख तक का फंड जुटा चुके होंगे। 

बता दें कि सोलर इंडस्ट्रीज के मजबूत तिमाही नतीजों का असर कंपनी के स्टॉक के परफॉर्मेंस पर भी पड़ा है। इस तिमाही में सोलर इंडस्ट्रीज के रक्षा व्यवसाय ने ₹100 करोड़ के स्तर को पार कर लिया है। सेंट्रम के विश्लेषकों को उम्मीद है कि शेयर का भाव तेजी से बढ़ेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *