चीन में कोरोना से घट रहा है आईफोन का उत्पादन, करना पड़ेगा लंबा इंतजार

मुंबई- एपल ने कहा है कि उसके आईफोन-14 मॉडल के शिपमेंट में गिरावट आ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना की वजह से चीन में इसके उत्पादन पर असर पड़ा है। कंपनी ने कहा कि चीन में उसकी एक प्रमुख इकाई झेंगझाओ वर्तमान में काफी कम क्षमता पर काम कर रही है। इस संयंत्र में लगभग 2 लाख लोग काम करते हैं। कोरोना के कारण अधिकतर कर्मचारी यहां से काम छोड़कर चले गए हैं। आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स मॉडल की मजबूत मांग बनी हुई है लेकिन शिपमेंट में कमी आने की उम्मीद है। 

एक रिपोर्ट के अनुसार, उपरोक्त संयंत्र में दिक्कतों के कारण दिसंबर तिमाही के लिए आईफोन शिपमेंट पूर्वानुमान में 20-30 लाख यूनिट की कटौती की है, जो पहले 80 लाख का अनुमान था। कोविड-19 प्रतिबंधों को कड़ा करने के कारण नवंबर में दुनिया के सबसे बड़े कारखानों में से एक में आईफोन का उत्पादन 30% तक कम हो सकता है और इस समय फैक्टरी का क्षमता उपयोग अब लगभग 70% है। 

एपल ने कहा कि ग्राहकों को आईफोन-14 पाने के लिए अब और ज्यादा इंतजार करना होगा। चीन ने रविवार को कहा कि छह महीने में नए कोविड -19 संक्रमण की सबसे अधिक संख्या हो गई है। ताइवान के फॉक्सकॉन ने सोमवार को कहा कि वह जल्द से जल्द उपरोक्त संयंत्र में पूरा उत्पादन फिर से शुरू करने के लिए काम कर रहा थी। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए संयंत्र में नए उपायों को लागू करेगी। फॉक्सकॉन, एपल की सबसे बड़ी आईफोन निर्माता है। यह वैश्विक स्तर पर 70% आईफोन शिपमेंट के का काम करती है। भारत और दक्षिणी चीन में इसके अन्य छोटी उत्पादन इकाई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *