आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी असेट फंड में 10 लाख का निवेश 4.6 करोड़ 

मुंबई। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी असेट फंड ने हाल में 20 साल पूरा किया है। इस स्कीम का असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) इस समय 14,227 करोड़ रुपये है जो इस कैटेगरी में कुल एयूएम का करीब 68 फीसदी है। इस स्कीम में अगर किसी ने 31 अक्तूबर 2002 को 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होगा तो वह रकम आज 4.6 करोड़ रुपये हो गई है। यानी 21.2 फीसदी की दर से चक्रवृद्धि रिटर्न उसे मिला है। इसी तरह से निफ्टी 50 में यही निनेश केवल 2.5 करोड़ रुपये रहा है यानी इसमें 17.4 पर्सेंट का रिटर्न मिला है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी असेट में अगर किसी ने 10 हजार रुपये का मासिक एसआईपी इसकी स्थापना के समय से किया होगा तो वह रकम इस समय 1.8 करोड़ रुपये हो गई होगी जबकि उसका निवेश केवल 24.1 लाख रुपये ही रहा है। इस आधार पर इस स्कीम ने 17.4 फीसदी की सीएजीआर की दर से रिटर्न निवेशकों को दिया है।

इस बारे में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के एमडी एवं सीईओ निमेश शाह ने कहा कि यह स्कीतम असेट अलोकेशन का बेहतर काम करती है। हम खुश हैं कि हमारे ग्राहकों ने इस स्कीम से बेहतर संपत्ति का निर्माण किया है। इस फंड के मैनेजरों ने अच्छा काम किया है। कंपनी की मुख्य निवेश अधिकारी संकरन नरेन ने कहा कि इस फंड का लाभ यह है कि इसमें इक्विटी, डेट, गोल्ड जैसे साधन होते हैं। जब भी बात निवेश की आती है तो कोई भी यह अनुमान नहीं लगा सकता है कि किसी भी समय में कौन सी स्कीम बेहतर प्रदर्शन करेगी।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी असेट स्कीम एक ओपन एंडेड स्कीम है जो कई क्षेत्रों में निवेश करती है। 5 साल में इस स्कीम का रिटर्न 12.83 फीसदी सीएजीआर जबकि 3 साल में 19.80 फीसदी सीएजीआर रहा है। स्कीम का प्रबंधन संकरन नरेन, अनुज, गौरव चिकने और इहाब दलवाई करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *