भारत में मेटा प्रमुख अजीत मोहन ने दिया इस्तीफा, कंपनी की मुश्किल बढ़ी 

मुंबई- खराब दौर से गुजर रहे फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग को भारत में तगड़ा झटका लगा है। कंपनी के भारत में चीफ अजित मोहन ने पद छोड़ दिया है। सूत्रों की मानें तो वह फेसबुक की प्रतद्वंद्वी सोशल नेटवर्किंग कंपनी स्नैप से जुड़ने जा रहे हैं।  

मोहन 2019 में मेटा (तब फेसबुक) से जुड़े थे। वह कंपनी के इंडिया बिजनस के वाइस प्रेजिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर थे। उनकी की लीडरशिप में मेटा की एप्स फैमिली ने भारत में 20 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स जोड़े। फेसबुक में आने से पहले वह हॉटस्टार (Hotstar) में थे। 

मोहन ऐसे समय स्नैप से जुड़ने जा रहे हैं जब कंपनी का फोटो शेयरिंग एप्लिकेशन स्नैप भारत में रेवेन्यू बढ़ाने की कोशिश में है। कंपनी के एक तिहाई एक्टिव यूजर्स भारत में हैं। ईटी ने मंगलवार को रिपोर्ट दी थी कि स्नैप टियर-2 और टियर-3 शहरों में अपनी लोकप्रियता का फायदा उठाना चाहती है। कंपनी के पोर्टफोलियो में फेसबुक के अलावा वाट्सऐप, इंस्टाग्राम और मैंसेजर शामिल हैं। 

2019 में मेटा से जुड़ने से पहले मोहन हॉटस्टार में थे। हॉटस्टार को देश का लीडिंग वीडियो-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बनाने में उनकी अहम भूमिका मानी जाती है। वह मैकेंजी के न्यूयॉर्क ऑफिस में रह चुके हैं जहां उन्हें दुनियाभर की मीडिया कंपनियों के साथ काम करने का मौका मिला।  

मेटा यानी फेसबुक की स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही है। उसे टिकटॉक जैसे कई दूसरे प्लेटफॉर्म्स से कड़ी चुनौती मिल रही है। इस कारण उसका एड रेवेन्यू भी प्रभावित हुआ है। जकरबर्ग की नेटवर्थ में भी काफी गिरावट आई है और दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे से 29वें नंबर पर फिसल गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *