नायका का शेयर दो दिन में 23 फीसदी चढ़ा, 1,180 रुपये के पार 

मुंबई- नायका के दूसरी तिमाही (Q2FY23) के रिजल्ट अनाउंस होने के बाद इसके शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। वहीं 2 दिन में नायका का शेयर 23% से ज्यादा बढ़ा है। मंगलवार (1 नवंबर) को नायका का शेयर 27.25 रुपए (2.36%) की बढ़त के साथ 1,180 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का अब तक का 52 हफ्तों का हाई 2,573.70 रुपए है।  

ब्यूटी प्रोडक्ट का कारोबार करने वाली नायका की पेरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड ने 30 सितंबर 2022 को खत्म दूसरी तिमाही (Q2FY23) के रिजल्ट आज ही अनाउंस किए। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 330% बढ़कर 5.2 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1 करोड़ रुपए था। 

वहीं दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू साल-दर-साल करीब 39% बढ़कर 1,230 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल 885 करोड़ रुपए था। नायका ने 30 सितंबर 2022 को 2 नए फैशन स्टोर्स खोले हैं। इसके साथ ही अब कंपनी के 53 शहरों में टोटल 124 स्टोर्स हो गए हैं। 

पिछले महीने कंपनी के बोर्ड ने 5:1 के रेश्यो के साथ बोनस शेयर देने की अनाउंसमेंट की थी। यानी अगर किसी निवेशक के पास कंपनी का एक शेयर है, तो उसे 5 बोनस शेयर दिए जाएंगे। कंपनी ने इसके लिए 11 नवंबर 2022 को रिकॉर्ड डेट फिक्स की है। 

नायका के शेयर BSE-NSE में पिछले साल नवंबर में लिस्ट हुए थे और मार्केट में डेब्यू के बाद से स्टॉक में 48% से ज्यादा की गिरावट आई है। नायका के IPO का इश्यू प्राइस 1,125 रुपए था। लिस्टिंग पर नायका का शेयर इश्यू प्राइस से 78% के प्रीमियम के साथ 2,018 रुपए पर लिस्ट हुआ था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *