आईफोन 13 प्रो पर बंपर डिस्काउंट, जानिए कितना सस्ता हुआ फोन 

मुंबई- iPhone 13 Pro पर बंपर डिस्काउंट की शुरुआत हो चुकी है। आप सेल के दौरान iPhone 13 Pro काफी सस्ता खरीद सकते हैं। iPhone 13 Pro को आप अमेजन से खरीद सकते हैं। डील हासिल करने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा। 

एपल आईफोन 13 Pro (128GB) Sierra Blue की अधिकतम कीमत 1,19,900 रुपए है और आप इसे 6% डिस्काउंट के बाद 1,12,900 रुपए में खरीद सकते हो। साथ ही इस पर कई बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं। आप आसानी से नो कास्ट ईएमआई विकल्प भी हासिल कर सकते हो। एक्सचेंज आफर के तहत भी आप फोन को खरीद सकते हैं। पुराना स्मार्टफोन अमेजन को वापस करने पर आपको 14,050 रुपए की छूट भी मिल सकती है। 

iPhone 13 प्रो में आपको 6.1 इंच सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में आपको सिनेमो‌‌टिक मोड भी दिया गया है। iPhone 13 Pro नए 12MP Telephoto के साथ आता है, जो वाइड और अल्ट्रा वाइड कैमरा विकल्प भी देता है। iPhone 13 Pro के कैमरा में 6 गुना आप्टिकल जूम रेंज भी मिलती है। iPhone 13 Pro में 12MP ट्रू डेप्थ फ्रंट कैमरा नाइट मोड के साथ दिया गया है। 

iPhone 13 Pro में 4K डाल्बी विजन एचडीआर रिकार्डिंग भी मिलती है। इस स्मार्टफोन में A15 Bionic chip मिलती है। यानी फोन की स्पीड को लेकर तो खासकर आपको कोई परेशानी नहीं होने वाली है। iPhone 13 Pro में 28 घंटे का बैटरी बैकअप दिया गया है। इसमें सुपर फास्ट न्यूरल इंजन दिया गया है। इस फोन में सबसे बड़ी खासियत है कि इसका कैमरा काफी अच्छा है। यही वजह है कि ये फोन हमेशा डिमांड में रहता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *