टाटा स्टील का मुनाफा 90 पर्सेंट के करीब घटकर, 1,297 करोड़ रहा 

मुंबई- देश और दुनिया की प्रमुख स्टील कंपनी टाटा स्टील ने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 90 प्रतिशत घटकर 1,297 करोड़ रुपये रह गया।  

टाटा स्टील ने सोमवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि खर्च बढ़ने के कारण उसके मुनाफे में यह गिरावट आई है। स्टील कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,547 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। टाटा स्टील की कुल आय जुलाई-सितंबर तिमाही में 60,206.78 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की समान अवधि में यह 60,657.98 करोड़ रुपये थी। कंपनी का कुल खर्च भी आलोच्य तिमाही में बढ़कर 57,684.09 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में यह 47,239.63 करोड़ रुपये था। 

टाटा स्टील के मुनाफे में लगातार दूसरी तिमाही में गिरावट आई है। इससे पहले जून तिमाही में भी कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 21 प्रतिशत घटकर 7,714 करोड़ रुपये रहा था। टाटा स्टील ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान टाटा ग्रुप को सबसे ज्यादा मुनाफा कमाकर दिया था।  

टाटा स्टील ने देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) को पीछे छोड़कर यह तमगा हासिल किया था। दुनियाभर में कमोडिटीज की कीमतों में तेजी और भारत में इकनॉमिक रिकवरी से टाटा स्टील के मुनाफे में तेजी आई थी। कंपनी के यूरोपीय बिजनस का रेवेन्यू 54 फीसदी बढ़ गया था। 

वित्त वर्ष 2022 में टाटा स्टील का शुद्ध फायदा टीसीएस से अधिक रहा। वित्त वर्ष 2022 में टाटा स्टील का शुद्ध फायदा 41,749 करोड़ रुपये रहा जबकि टीसीएस का फायदा 38,327 करोड़ रुपये रहा। दोनों कंपनियों के मार्केट कैप में जमीन-आसमान का अंतर है। टीसीएस मार्केट कैप के लिहाज से देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। सितंबर तिमाही में टीसीएस का शुद्ध लाभ 8.4 प्रतिशत बढ़कर 10,431 करोड़ रुपये रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *