टाटा समूह के इस शेयर में 5 हजार पर्सेंट से ज्यादा का मिला मुनाफा
मुंबई- पिछले एक दशक के दौरान जिन कुछ कंपनियों ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है उसमें टाटा एलेक्सी भी शामिल है। बीते 10 साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5000 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। यानी तब जिस किसी ने इस कंपनी में निवेश करके अबतक उसे होल्ड किया होगा वह आज मालामाल हो गया होगा।
एनएसई (NSE) में 9 नवबंर 2012 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 109 रुपये थी जोकि 28 अक्टूबर 2022 को 6870 रुपये पर पहुंच गया। यानी बीते 10 साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 6158 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। 5 साल पहले जिस किसी ने इस कंपनी पर दांव लगाया होगा और अभी तक शेयर उसके पास होगा तो रिटर्न 700.23 प्रतिशत तक बढ़ गया है। निवेशकों के लिए पिछला एक साल भी शानदार रहा है। इस मुश्किल दौर में कंपनी के शेयर का भाव 14.99 प्रतिशत बढ़ा है।
रूस और यूक्रेन युध्द की वजह से इस साल शेयर मार्केट में लगातार उतार और चढ़ाव देखने को मिला है। लेकिन कठिन परिस्थितियों में भी टाटा एलेक्सी ने बेहतर रिटर्न दिया है। साल 2022 में टाटा के इस स्टॉक ने निवेशकों को 16.57 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। दस साल पहले जिस किसी निवेशक ने टाटा एलेक्सी में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा उसका रिटर्न अब तक होल्ड करने पर 62.57 लाख रुपये हो गया होगा।