ब्रेक में गड़बड़ी पर मारुति ने तीन मॉडलों की 9,925 गाड़ियां बुलाई वापस
मुंबई- ब्रेक में गड़बड़ी पर मारुति ने अपने तीन मॉडलों की 9,925 गाड़ियों को वापस बुलाया है। इसमें वैगन आर, सेलेरियो और इग्निस हैं। स्टॉक एक्सचेंजों को दी सूचना में कंपनी ने कहा कि पिछले ब्रेक असेंबली पिन में संभावित गड़बड़ी को दुरुस्त करने के लिए इन्हें वापस बुलाया गया है। इसमें खराबी के कारण कार को चलाने पर काफी आवाज होती है। साथ ही लंबे समय में इससे कार के ब्रेक के प्रदर्शन पर भी असर हो सकता है।
कंपनी ने कहा कि वह इस खराबी को मुफ्त में ठीक करेगी। कुछ स्थितियों में इसका पिन पार्ट भी टूट सकता है। इसलिए ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन्हें कंपनी के वर्कशॉप में भेजा जाएगा और जांच करने के बाद ग्राहकों को कारें वापस दे दी जाएंगी। इन सभी कारों को इसी साल 3 अगस्त से एक सितंबर के बीच बनाया गया था।