तीन दिन में इस शेयर ने दिया 56 फीसदी का फायदा, जानिए अब क्या होगा
मुंबई- पिछले 3 दिन में एक स्टॉक 56 फीसद रिटर्न दे चुका है। और आज भी शुरुआती सौदों मे यह करीब 17 फीसद ऊपर कारोबार कर रहा था। इस स्टॉक का नाम है गोकुल एग्रो रिसर्च लिमिटेड। इस एग्री कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक 85 फीसद से अधिक मुनाफा कमाया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 137.15 रुपये और लो 42.40 रुपये है।
गुजरात के अहमदाबाद की इस कंपनी ने पिछले 5 दिन में ही अपने निवेशकों का पैसा डेढ़ गुना कर दिया है। वहीं, इसने एक महीने में 43.84 फीसद तो छह महीने में 32 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। अगर एक साल पहले किसी ने इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होंगे तो उसका एक लाख अब बढ़कर 2.91 लाख हो गए होंगे। बता दें निफ्टी स्मॉलकैप 100 की तुलना में इस स्टॉक ने 3 साल में 652.65% का रिटर्न दिया है, जबकि निफ्टी स्माल कैप 100 ने इस अवधि में 73.03% का रिटर्न दिया है।
11 मार्च 2016 को कंपनी का शेयर 10.95 रुपये था और आज की तारीख में 1046 फीसद से अधिक बढ़ कर 124.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। अगर किसी निवेशक ने उस समय एक लाख रुपये इसमें लगाया होगा तो उसका एक लाख अब 11 लाख 46 हजार से अधिक हो गया होगा।