रिलायंस रिटेल बेचेगा मिठाई, 50,000 करोड़ के बाजार पर नजर 

मुंबई- रिलायंस रिटेल स्टोर्स अब मिठाई भी बेचेगा। कंपनी की नजर देश के 50 हजार करोड़ रुपये के मिठाई बाजार पर है। इसके लिए इसने अपने 50 से भी अधिक स्टोर्स पर मिठाइयां बेचनी शुरू कर दी हैं। देश का असंगठित मिठाई बाजार 50 हजार करोड़ का है और पैक्ड का बाजार 4,500 करोड़ रुपये का है। कंपनी की योजना इसी असंगठित बाजार पर हिस्सा काबिज करने की है। 

रिलायंस रिटेल ने पारंपरिक हलवाइयों की दुकान को अपने स्टोर्स तक लाने के लिए उनके साथ करार कर रही है। कंपनी का दावा है कि वह देशभर में मिलावटी मिठाइयों से छुटकारा दिलाएगी। इससे क्षेत्रीय बाजारों से छोटी दुकानों को निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर अपना उत्पाद पहुंचाने का मौका मिलेगा। कंपनी ने कहा कि जिन मशहूर मिठाईयों को प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा उसमें ‘तिल बेसन लड्डू’, घसीटाराम का ‘मुंबई हलवा’, प्रभुजी का ‘दरबेश लड्डू और मेथीदाना लड्डू’, दूध मिष्टन भंडार (डीएमबी) का ‘मालपुआ’, लाल स्वीट्स का मैसूर पाक और धारवाड़ पेड़ा रिलायंस रिटेल के स्टोर्स पर उपलब्ध है। 

राजस्थान के चवन्नीलाला हलवाई का मशहूर कचौरा और चॉकलेट बर्फी जल्द ही रिलायंस स्टोर पर दिखाई देगी। रिलायंस रिटेल के ग्रॉसरी के सीईओ दामोदर मल्ल ने कहा कि हम भारत में सबसे बड़ा मल्टी ब्रांड हलवाई बनना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि पारंपरिक मिठाइयां किसी खास इलाके तक सिमटकर न रह जाएं। रिलायंस रिटेल क्षेत्रीय मिठाई निर्माताओं को सिंगल-सर्व पैक विकसित करने में भी मदद कर रहा है। मतलब अगर ग्राहक चाहे तो घाना की डार्क चॉकलेट की जगह देसी मैसूर पाक या लड्डू का एक छोटा पैक खरीद सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *