मोतीलाल ओसवाल ने बताया, शेयरों में निवेश कर कैसे कमाएं फायदा
मुंबई- वैश्विक बाजारों में मंदी की आशंका के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिली है। पिछली दिवाली (04 नवंबर 2021) को निफ्टी 17900 के करीब कारोबार कर रहा था। अभी ये थोड़ा नीचे (17500) पर हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि निचले स्तर पर खरीदारी देखने को मिल रही है।
विदेशी निवेशकों के बाजार से पैसा निकालने के बावजूद एसआईपी और डीआईआई के फ्लो ने बाजार को संभाले रखा है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस दिवाली पर 10 शानदार शेयरों में निवेश की सलाह दी है। इसमें निवेशकों को 27% तक का रिटर्न मिल सकता है।
जब आप कई तरह के एसेट में निवेश करते हैं, तो हो सकता है कि सभी निवेश को नियमित रूप से ट्रैक नहीं कर रहे हों। ऐसे में बाजार का रुझान बदलने पर सटीक प्रतिक्रिया देना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए यदि आप अपने निवेश को ट्रैक नहीं कर पा रहें तो एक विश्वसनीय वित्तीय सलाहकार की मदद लें।
उतार चढ़ाव शेयर बाजार का स्वभाव है। निवेशकों को शेयर बाजार में आई गिरावट से घबराना नहीं चाहिए। अगर आपने शेयर बाजार में पैसा लगा रखा है और इसमें आपको अभी नुकसान हुआ है तो भी आपको नुकसान में अपने शेयर बेचने से बचना चाहिए, क्योंकि लॉन्ग टर्म में मार्केट में रिकवरी की उम्मीद है। ऐसे में अगर आप अपने शेयर्स को लम्बे समय के लिए होल्ड करते हैं तो आपको नुकसान होने की उम्मीद कम हो जाएगी।
आज कल स्टॉक बास्केट का कॉन्सेप्ट चल रहा है। इसके तहत आप शेयर्स का एक बास्केट बनाते हैं और अपने सभी शेयर्स में निवेश करते हैं। यानी अगर आप इस 5 शेयर्स में कुल 25 हजार निवेश करना चाहते हैं तो सभी में 5-5 हजार रुपए लगा सकते हैं। इससे जोखिम कम हो जाता है।