दुबई और सिंगापुर से भी महंगा हो गया पटना और दिल्ली फ्लाइट का किराया 

मुंबई- दिवाली-छठ में घर जाना है, तो अपनी जेब कुछ भर लें। हिम्मत भी रखने की जरूरत होगी. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलने से रहा और फ्लाइट से जाना चाहें तो किराया आपके पसीने छुड़ा देगा। फ्लाइट के कुछ रूट तो ऐसे भी हैं जिस पर हवाई किराया तीन गुना तक बढ़ गया है। एयरलाइन कंपनियां इस तरह के मौकों पर अपना अवसर भुनाने में पीछे नहीं रहतीं। उसमें अभी एटीएफ रेट के नाम पर किराये में बढ़ोतरी आम बात है। 

जिन रूटों पर हवाई किराया तीन गुना तक बढ़ गया है, उनमें दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से पटना की टिकट शामिल है। एयरलाइन कंपनियों का ऑफ पीक सीजन देखें तो उसके लिहाज से इन रूट्स पर किराये में वृद्धि तीन गुना से भी ज्यादा है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि अभी फेस्टिव सीजन है और लोग दिवाली-छठ पर अपने घर जाना चाहते हैं। यह बढ़ोतरी जल्द खत्म नहीं होने वाली क्योंकि लोग अभी घर जाना चाहते हैं, तो वे दिवाली-छठ बिताकर फिर से वापस भी होंगे। 

देश के अन्य शहरों जैसे हैदाराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, चंडीगढ़, जयपुर, अहमदाबाद, सूरत की टिकटों के रेट में भी इजाफा हुआ है। अभी दिल्ली और मुंबई से पटना का किराया शारजाह के किराये से भी अधिक है जो कि 11000 रुपये है। इसी तरह दिल्ली से बैंकॉक का किराया अभी 10500 रुपये है जबकि पटना का 14000 रुपये पहुंच गया है. दिल्ली से सिंगापुर का किराया 13,000 रुपये है। हालांकि इन टिकटों के किराये में भी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन उतनी तेजी से नहीं। 

दिल्ली से पटना की फ्लाइट- 14,000 रुपये में मिल रही है जबकि मुंबई से पटना की फ्लाइट- 20,000 रुपये में मिल रही है। कोलकाता से पटना 10500 रुपये का टिकट है। हवाई किराये में बढ़ोतरी की मुख्य वजह ट्रेनों की कमी या कंफर्म सीट की कमी है। इस वजह से लोग फ्लाइट का रुख कर रहे हैं। एयरलाइन कंपनियां इसी अवसर का फायदा उठा रही हैं. साथ में तेल के दाम में बढ़ोतरी की बात भी कही जा रही है। ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी है और तत्काल टिकट भी नहीं मिल रही। 

हालांकि रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, लेकिन इन ट्रेनों के सफर में अधिक वक्त लगने से लोग इनसे बचते हैं। उत्तर रेलवे का कहना है कि छठ तक 211 अतिरिक्त मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाया जाएगा जिससे भीड़ कम करने में मदद मिलेगी. ये ट्रेनें जम्मू, अमृतसर, फिरोजपुर, दिल्ली, भिवानी और पठानकोट से बिहार-यूपी के अलग-अलग शहरों के लिए चलेंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *